Aapke Safety Ka Zimmedar kaun hai ?
क्या आपको पता है आप जहाँ काम करते हो वहां पर आपकी सेफ्टी और सुरक्षा का जिम्मा किसका है ? Who is Responsible for your Safety ?
$ads={1}
- क्या आपके सुपरवाइजर का?
- क्या आपके सेफ्टी ऑफिसर का ?
- आपके साथ काम करने वाले लोगो का ?
- या फिर आपकी कंपनी का ?
दोस्तों ! ये बात जानने के लिए आप एक आईने के सामने खड़े हो जाएँ आपको जवाब मिल जायेगा।
आपकी सुरक्षा का ज़िम्मेदार आप खुद हो, आपको खुद से ही आपको अपनी सेफ्टी का ख्याल रखना है, आप अपने खुद के सेफ्टी मैनेजर हो आपको किसी और पर निर्भर न रह कर खुद अपना धयान रखना है, जब आप सही रहोगे तभी अपनी फॅमिली का भी ख्याल रख सकोगे।
यूट्यूब में मेरा वीडियो देखें समझें और सब्सक्राइब करें।
Post a Comment
If you have any questions and doubts, Please let me know.