Never do these things after Meal, harmful for your health
भोजन के बाद भूलकर भी ना करें यह काम –
फल:- हम में से बहुत से लोग खाना खाने के बाद फल खाते हैं फल खाने से हमारा स्वास्थ अच्छा रहता है लेकिन खाने के तुरंत बाद फल खाना आयुर्वेद में यह भी एक गलत आदत मानी गई है। इससे भोजन की स्वाभाविक पाचन क्रिया बाधित होती हैं। आपके खाना को पचने में दिक्कत आती है। इसलिए खाना खाने के तुरंत बाद फल के सेवन से भी बचना चाहिए।
चाय या कॉफी :- भोजन के बाद चाय या कॉफी तो बहुत से लोगों को पसंद होता है। लेकिन आपका यह टाइम पास आदत आपके शरीर में खतरनाक रसायन पैदा करता है। अत: इस आदत से भी बचें।
ठंडा पानी:- वैसे भी तुरंत खाना खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए लेकिन थोड़ी मात्रा में नार्मल पानी पी सकते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा ठंडा पानी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। यह धमनियों को ब्लॉक भी कर सकता है जिससे आपको हार्ट से रिलेटेड बीमारी होने का खतरा होता हैं।
सिगरेट :- कई लोगों को खाना खाने के तत्काल बाद सिगरेट पीने की तलब उठती है, यह एक जहरीली आदत है इससे शरीर में हानिकारक टॉक्सिन बनते हैं। सिंगरेट यूं भी एक गंदी आदत है लेकिन खाना खाने के बाद यह अत्यंत नुकसानदायक होती है। Never do these things after Meal, harmful for your health.
ये भी पढ़ें – 10 Myths About Safety at Workplace Hindi