Top 10 Duties Of Safety Officer
The duties and responsibilities of a Safety Officer might vary as per the organization and different industries. But the basic safety concept will be the same as to ” Save the people from any type of injury, save the equipment from being damaged, save the environment from being polluted “The main concept of the safety officer is to ensure the workplace should be hazard-free. Top-10 major common duties are listed below 👇
Also, Read- Safety Officer Job Interview Questions with Answer (Read & Download)
Top 10 Main Duties and Responsibilities Of Safety Officer:-
1. Advise the execution team about any safety-related issues and develop methods to improve personnel safety.
2. Participate in a management meeting and convey the safety-related issues/message to the line & top management.
3. Monitoring the workplace and access the hazardous situation and follow up to rectify the issue.
4. Closely monitor the unsafe acts/behavior and correct them.
5. Carry out a Risk assessment and assign control measures and follow-up.
6. Carry out Audits & inspections periodically to ensure hazards are minimized.
7. Conduct incident investigations if required.
8. Prepare statistics reports to the senior management.
9. Review and implementation of the company policy and ensure legal implications.
10. Participate in Toolbox talk along with the execution supervisor to ensure TBT is being done before starting each shift.
These points were common duties of a safety officer but they may increase depending on the companies and industries.
Also, Read- 10 Roles & Responsibilities of Safety Engineer
सेफ्टी ऑफिसर की ड्यूटी और जिम्मेदारी क्या है ?
सेफ्टी अफिसर की ज़िम्मेदारी और काम सभी अलग अलग कंपनी और इंडस्ट्रीज में अलग हो सकती है लेकिन जो बुनियादी कांसेप्ट है वो सबके लिए समान है – काम करने वाले लोगों को कुछ न हो ये ख्याल रखना है, उपकरण को कोई नुकसान न हो और वातावरण को कोई नुकसान न हो ये भी ध्यान रखना होता है।
सेफ्टी अफिसर का मुख्य कांसेप्ट ये है के काम करने वाली जगह पर कोई एक्सीडेंट न हो और जगह पर कोई खतरा मौजूद न हो। टॉप 10 कॉमन ड्यूटी निचे दिए जा रहे हैं 👇
1. काम करने वाली टीम को सलाह देना, सेफ्टी से सम्बंधित कोई भी मुद्दा हो और उसको सोल्वे करने में सपोर्ट करना।
2. मैनेजमेंट की मीटिंग में हिस्सा लेना है और सेफ्टी से रिलेटेड कोई भी मुद्दा हो उसको डिस्क्स करना है, और वर्कर्स की सेफ्टी से रिलेटेड मुद्दा टॉप मैनेजमेंट के सामने रखना और उसको सोल्वे करवाना।
3. काम की जगह की मॉनिटरिंग करनी है अगर कोई खतरा दिखता है तो उसको खतम करवाना।
4. लोगो की भी बारीकी से मॉनिटरिंग करनी है ताके कोई असुरक्षित काम कर रहा तो उसे सही करवाया जा सके और लोगों को सलाह देना के आगे वो कोई असुरक्षित काम न करें।
5. जोखिम का आकलन (रिस्क असेसमेंट) करना है और काम का सुरक्षा विश्लेषण (JSA) में भी भाग लेना है, उसके बाद दिए गेट नियंत्रण उपाय (कण्ट्रोल मेझस) को फॉलोअप करना।
6. वक़्त वक़्त पर ऑडिट और निरिक्षण करना है और सुनिक्षित करना है के साइट पर खतरा नियंत्रित है।
7. अगर साइट पर कोई एक्सीडेंट या नियर मिस होता है तो उसकी जाँच पड़ताल करना।
8. सेफ्टी के आंकड़े की रिपोर्ट तैयार करना और सीनियर मैनेजमेंट को भेजना।
9. कंपनी की सेफ्टी पालिसी और क़ानूनी परवर्तन की समीक्षा (रिव्यु) और लागु (इम्प्लीमेंट) करवाना।
10. टूलबॉक्स टॉक में भाग लेना और सुनिक्षित करना के डेली हर शिफ्ट में वर्क सुपरवाइजर के द्वार टूलबॉक्स टॉक करवाया जा रहा है।
तो ये मेजर पॉइंट्स थे जो सेफ्टी ऑफिसर की ड्यूटी में आती हैं कंपनी और इंडस्ट्रीज के हिसाब से ये और ज़्यादा भी हो सकते हैं। आपको ये आर्टिकल Top 10 Duties Of Safety Officer कैसा लगा हमें जरूर बताएं।
Read, Also Related Topics:-