How to Find Jobs Online From Home
How to Find Jobs Online From Home
घर बैठे ऑनलाइन नौकरी ढूंढने का तरीका।
दोस्तों ! जब हम जॉब ढूंढते हैं तो हमारे मन में ये ख्याल आता है के अख़बारों में विज्ञापन देखना है या कही से कोई रिफरेन्स मिला तो ऑफिस जाकर अपना CV जमा करना होता है। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है के आप घर बैठे ही अपना CV कम्पनीज को पंहुचा सकते हो, जिससे के CV देखने के बाद कम्पनीज के HR आपको खुद कॉल करके इंटरव्यू के लिए बुलाएँ ? है न इंटरेस्टिंग ? बहुत सारे लोगों को पता तो होगा लेकिन उसका तरीका क्या है और कौनसे पोर्टल्स पर करें उसका तरीका मैं आपको बताऊंगा, इस आर्टिकल How to Find Jobs Online From Home को पूरा पढ़ें तभी आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
आप चाहे इंडिया में जॉब ढूंढ रहे हो या इंडिया के बाहर जैसे गल्फ में या वेस्टर्न देशों में सबके लिए मैं आपको जो सही नौकरी ढूंढने के ऑनलाइन पोर्टल्स हैं उसके बारे में बताऊंगा और आपको वहाँ कैसे रजिस्टर करना है वो भी आपको बताऊंगा लैपटॉप के स्क्रीन से।
जॉब पोर्टल्स जहाँ आपको ज़रूर रजिस्टर करना चाहिए। उसका तरीका मैंने नीचे बताया है
अगर आप इंडिया में जॉब ढूंढ रहे हों तो :- alert-info
- www.naukri.com
- www.timesjobs.com
- www.monster.com
अगर आप गल्फ या दूसरे देशों में जॉब ढूंढ रहे हों तो :- alert-info
- www.naukrigulf.com
- www.timesjobsgulf.com
- www.monstergulf.com
ऊपर दिए गए पोर्टल्स पर रेजिस्टर करने के लिए आपको क्या करना है, मैं आपको naukri.com में स्टेप बाई स्टेप रजिस्टर करके बताऊंगा, इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद पूरी दुनिया के एम्प्लायर आपकी CV देख सकते हैं।
आपको अपना CV MS वर्ड फॉर्मेट की फाइल और अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटो डेस्कटॉप पर सेव कर लें, ध्यान रखें आपके CV की साइज़ 2 MB से और फोटो का साइज 3 MB से ज्यादा न हो।
ये भी पढ़ें - गल्फ मे सेफ़्टी ऑफिसर कैसे बनें? पूरी जानकारी।
आप मोबाइल एप से भी रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन मैं आपको रजिस्ट्रेशन के लिए लॅपटॉप की ही सलाह दूंगा जिससे के आपको सही से समझने और रजिस्टर करने में आसानी हो, आप चाहो तो अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र से डेस्कटॉप व्यू सेलेक्ट करके भी रजिस्टर कर सकते हो।
Step 1 :- वेबसाइट ओपन करें।
अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र में जाएँ और वहां टाइप करें www.naukri.com कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल कर आएगा, आपको रजिस्टर फॉर फ्री पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद एक डायलाग बॉक्स ओपन होगा और दो ऑप्शन आएगा जो निचे दिया गया है। 👇
Step 2:- Personal Details
Step 3:- Employment Details
कुछ इस तरह का एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स भरना है आपको बारी बारी से सब ऑप्शंस को फिल करना है, सारे ऑप्शंस भरने ज़रूरी हैं निचे देखें। 👇
सबसे पहले आपको अपना जॉब टाइटल देना हैं आप कौनसा जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो, उसके बाद निचे आपको मौजूदा कंपनी का नाम लिखना है आप जहाँ काम कर रहे हो अगर आपने फ्रेशर वाले ऑप्शन पर क्लिक किया होगा तो ये एम्प्लॉयमेंट डिटेल्स का ऑप्शन नहीं आएगा ये उनके लिए है जो कही जॉब कर चुके हैं और कुछ अनुभव रखते हैं। उसके बाद आपको अपने सालाना सैलरी को लिखना हैं। फिर आपको अपनी काम करने का पीरियड देना है आपने कब से कबतक काम किया या कर रहे हैं। उसके बाद आपको अपनी मौजूदा शहर का नाम सेलेक्ट करना है अगर आप इंडिया के बाहर जॉब कर रहे हैं तो Outside India के बॉक्स पर टिक करें। उसके बाद निचे कौन से देश में हैं वो सेल्क्ट करना है।
फिर आपको अपना नोटिस पीरियड को सेलेक्ट करना है के आप कितने दिनों में ज्वाइन कर सकते हैं, अगर आपने पहले से अपनी मौजूदा कंपनी में नोटिस दिया हुआ है जॉब छोड़ने का, तो आप Serving notice period के ऑप्शन पर टिक करें नहीं तो ऐसे ही छोड़ दें। फिर निचे एक ऑप्शन है अपनी स्किलस को देना है के आपको किस सेक्शन में महारत हासिल है, जैसे के सेफ्टी ट्रेनिंग,आईटी या सेल्स मार्केटिंग आदि।
उसके बाद इंडस्ट्री की बारी आती है के आपकी इंडस्ट्री कौनसी है जैसे आयल एंड गैस, कंस्ट्रक्शन, पेट्रोकेमिकल आदि। उसके बाद फंक्शनल एरिया लिखना है जैसे के आपकी कंपनी Production/Maintenance/Quality में फंक्शनल है तो आपको उसे सेलेक्ट करके अपने रोल को लिखना है जैसे के Safety Officer/Mgr.
अगर आपने एक से अधिक कंपनी में काम किया है तो Add another employment पर क्लिक करें और फिर दूसरे पेज में कंपनी की डिटेल्स ऐड कर दें फिर Continue पर क्लिक करें।
Step 4:- Educational Details
Add more education में क्लिक करें और उकसे बाद निचे ग्रेड की योग्यता को भरें जैसे के 12th और उसके बाद 10th और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step 5:- Additional Details & Submission
सबसे ऊपर आपको अपना प्रोफेशनल बैकग्राउंड फिल करना है जैसे के Safety Officer with B.SC Chemistry with 2 Years Experience ये बैकग्राउंड ही आपके CV के प्रोफाइल के हैडिंग में आएगी और कंपनी के HR को दिखाई देगी। फिर आपको अपना 3 मानचाहा जॉब लोकेशन चुनना है, आप चाहो तो इंडिया के बाहर का लोकेशन भी सेट कर सकते हो फिर उसी हिसाब से आपके पास अलर्ट और जॉब सजेशन आएंगे और उसी लोकेशन की कंपनी को आपकी CV को रिकमेंड किया जायेगा।
फिर अपना जॉब टाइप और एम्प्लॉयमेंट टाइप सेलेक्ट करें और जेंडर सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
Step 6:- Pending actions & Finish
आपका प्रोफाइल सक्सेसफुल सबमिट हो जाने के बाद कुछ पेंडिंग एक्शन्स शो होगा जिसको आपको पूरा करना है आपका प्रोफाइल कम्पलीट का परसेंटेज शो होगा आपके डैश बोर्ड पर जैसा के निचे 👇आप देख रहे है पिक्चर में।
आपका प्रोफाइल 100% अगर पूरा होगा तो वो सर्च में ज़्यादा आएगा इसीलिए प्रोफाइल को 100% कम्पलीट ज़रूर कर लेना चाहिए।
अब आप कभी भी लॉगिन करके या तो मोबाइल अप्प से या वेब ब्राउज़र से अपने प्रोफाइल को एक्सेस कर सकते हैं, मौजूदा जॉब वेकन्सी देख सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं आपका प्रोफाइल सर्च में रैंक करना स्टार्ट हो जायेगा और कंपनी के HR को आपके प्रोफाइल के जॉब की ज़रूरत होगी तो वो आपके ईमेल या मोबाइल से आपको कांटेक्ट करेंगे बस आपको हर 15 दिनों या 1 महीने में अपने प्रोफाइल को अपडेट ज़रूर कर लेना चाहिए।
मैंने How to Find Jobs Online From Home जो ऊपर और भी जॉब्स पोर्टल्स को बताया है उनपर भी रजिस्ट्रेशन का तरीका लगभग ऐसा ही होता है, आप वहाँ पर भी अपना रजिस्ट्रेशन कर लें ताके आपको ज़यादा से ज़्यादा कम्पनीज तक आपकी CV पहुँच सके, और बिना कही भाग दौड़ किये घर बैठे आपको अच्छी जगह नौकरी मिल सके। बेस्ट ऑफ़ लक।
Post a Comment
If you have any questions and doubts, Please let me know.