किसी भी Safety Professional चाहे जिस भी साइट पर काम कर रहा हो उसे रिपोर्टिंग करने की जरूरत होती ही है, चाहे वो क्लाइंट को करना हो या अपने मैनिज्मन्ट को करना हो। इसके लिए आपको HSE Report Format की जरूरत होती है, हर कंपनी अपना अलग अलग HSE Report के Format को क्लाइंट के requirement के हिसाब से बनाती है।
लेकिन कई बार HSE Professional को ही इस फॉर्मैट को बनाना पड़ता है, अगर आपको भी इस फॉर्मैट को बनाने की जरूरत है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आप सेफ़्टी जानकारी को फॉलो करते हैं तो आपके लिए ये काम काफी आसान होने वाला है, आपको बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे चुटकियों में डाउनलोड करने को मिलेगा।
HSE Report Format – Weekly
सबसे पहले आपको Weekly HSE Report Format को डाउनलोड करने के बारे में बता रहा हूँ, HSE Weekly Report को लगभग सभी कंपनी के द्वारा मांगा जाता है और इसे सभी Safety Professional को बना कर अपने मैनेजर और क्लाइंट को भेजना पड़ता है। इसके फॉर्मैट में एक हफ्ते की HSE Statistics की सारी रिपोर्ट बना कर भेजनी होती है, जैसे की Manpower, Manhours, Leading & Lagging Indicators, Inspections, Site Visit Reports आदि। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके वर्ड की फाइल के फॉर्मैट को डाउनलोड कर सकते हैं।
Weekly HSE Report Format
Download Click hereHSE Report Format – Monthly
Weekly HSE Report Format की तरह ही Monthly HSE Report Format भी एक महत्वपूर्ण डाक्यमेन्ट होता है। और इसे भी हर महीने बना कर भेजने की जरूरत होती है, इसमें HSE Weekly Report Data से ज्यादा डीटेल होती है, और इसका फॉर्मैट भी काफी डीटेल में बनाया जाता है, और इसके डाटा के द्वारा साइट पर पूरे महीने का ओवरव्यू हासिल किया जा सकता है, कहाँ पर किस चीज में कमी रह गई है और इसको सुधारने के उपायों पर भी इसी डाटा की मदद से विचार किया जाता है। इसको डोएनलोड करने के लिए आप नीच दिए गए लिंक से इक्सेल फाइल के फॉर्मैट को डाउनलोड कर सकते हैं।
Monthly HSE Report Format
Download Click hereऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड करें और अपने कंपनी के नाम और लोगो लगा कर इसे अपनी साइट पर इस्तेमाल करें ये बिल्कुल फ्री ऑफ कोस्ट है।
ये भी पढ़ें – Accident Report Format | Incident Report Format