दोस्तों किसी भी Workplace पर लागू किए गए Basic Safety Rules को जानना और फॉलो करना काफी महत्वपूर्ण होता है। मैंने कुछ महीने पहले 12 Workplace Safety Rules के बारे में एक लेख लिखा था जिसे आप लोगों ने काफी पसंद किया था इस आर्टिकल में मैं आपको 9 Life Saving Rules at Workplace बारे में बताने वाला हूँ जिसे आपको अपने Worksite पर जरूर फॉलो करना चाहिए क्यूंकी ये Rules आपके अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं। काफी इम्पॉर्टन्ट Article है पूरा जरूर पढ़ें।
Life Saving Rules at Workplace को हिन्दी में जीवन रक्षक नियम भी कहा जाता है, इसका सीधा मतलब ये है की काम के दौरान इस रुल्स को मान कर जीवन को बचाया जा सकता है। अब एक एक करके मैं आपको इन Life Saving Rules के बारे में बताता हूँ।
9 Life Saving Rules at Workplace in Hindi
Life Saving Rules at Workplace:- किसी भी साइट पर काम करने के दौरान खतरों को जानना और उनको फॉलो करना काफी अहम है, क्यूंकी ये रूलस को मानना और उसे सभी के द्वारा फॉलो करके किसी दुर्घटना होने से रोक कर जीवन को बचाया जा सकता है। अब मैं आपको 9 Life Saving Rules at Workplace को Hindi में बताने वाला हूँ जिसे सभी को जानना बेहद जरूरी होता है।
Life Saving Rule No – 1
Work With a Valid Permit When Required – किसी भी काम को शुरू करने से पहले कन्फर्म कर लें की उस काम को करने के लिए Valid Work Permit मौजूद है और इसमे लिखे कंट्रोल और इन्स्ट्रक्शन को सभी इनवॉल्व पर्सन के द्वारा फॉलो किया जा रहा है। Permit एक लीगल डॉक्यूमेंट होता है जिसे किसी भी Restricted एरिया में काम करने से पहले इशू किया जाता है।
Life Saving Rule No – 2
Keep Yourself and others out of the Line of Fire – आप जहां काम कर रहें हैं वहाँ पर काफी Moving Objects, Vehicle, प्रेशर रिलीज और Drop Objects मौजूद होते हैं उनसे आपको खुद को और दूसरों को दूर रखना है, यानि की किसी भी खतरे से खुद को और अपने साथ में काम करने वाले को दूर रखना है। जैसे की अगर कहीं पर Crane Lifting ऐक्टिविटी चल रही हो और अगर कोई ससपेंडेड लोड के नीचे से गुजरता है तो वो Line of Fire में होता है, इस तरह के खतरे से आपको अपने और अपने बॉडी पार्ट्स को दूर रखना है।
Life Saving Rule No – 3
Obtain Authorization Before Entering Confined Space – किसी भी Confined Space में इंटर करने से पहले कन्फर्म करना है की सभी प्रकार की एनर्जी को आइसलेट कर लिया गया है, Gas Test कर लिया गया है, Standby Man बाहर खड़ा है और Rescue Plan मौजूद है और Confined Space के अंदर जाने की पर्मिशन ले ली गई है।
Life Saving Rule No – 4
Control Flammables and Ignition Sources – किसी भी प्रकार के Hot Work को स्टार्ट करने से पहले ये कन्फर्म कर लें की सभी प्रकार के Flammable Materials को रिमूव या आइसलेट कर लिया गया है। और काम करने की पर्मिशन ले ली गई है। और सभी फ्लैमबल मटेरियल्स को सही जगह पर स्टोर किया गया है और Ignition Source से दूर रखा गया है। ताकि किसी भी प्रकार से आग लगने के खतरे को रोका जा सके।
Life Saving Rule No – 5
Plan Lifting Operation and Control the Area – किसी प्रकार की लिफ्टिंग करने से पहले वेरफाइ करें की सभी Lifting Equipment और Accessories को इन्स्पेक्ट कर लिया गया है और कन्फर्म किया गया है की वे इस लोड को उठाने के लिए फिट हैं। Lifting को Trained Person के द्वारा ही किया जा रहा है। लिफ्टिंग एरिया को Barricade और Warning Sign लगा दिया गया है। और कोई भी पर्सन Suspended Load के अंदर से नहीं गुज़र रहा हो।
Life Saving Rule No – 6
Verify Energy Isolation and Zero Energy Before Work Begins – किसी भी एनर्जी सोर्स पर काम करने से पहले Verify करें की एनर्जी को Isolate, Locked और Tagged कर दिया गया है और वहाँ Energized Equipment पर काम करने से पहले किसी भी Residual या Stored Energy को टेस्ट करके Zero Energy को वेरीफाई कर दिया गया है। ये चेक करने के बाद ही काम स्टार्ट करना है।
Life Saving Rule No – 7
Protect Yourself Against a fall when Working at Height – ऊंचाई यानि Height पर काम करने से पहले सभी Fall Protection और Fall Prevention Equipments को इन्स्पेक्ट करें और सभी Materials और Tools को ऊंचाई पर सिक्युर करें। अगर आप Protection Area से बाहर या किनारे पर काम कर रहें तो तो Full Body Harness लगाकर 100% Tie Off जरूर करें। इसका ये मतलब है की Harness के दोनों हुक को किसी Strong Anchor पॉइंट पर लगाएं ताकि किसी तरह के फ़ाल होने पर ये आदमी के लोड को सह सके।
Life Saving Rule No – 8
Obtain Authorization Before Overriding or Disabling Safety Controls – किसी भी सेफ़्टी क्रिटिकल इक्विप्मन्ट को बंद या बाईपास करने से पहले इसके Procedure को जरूर जानें और इसको फॉलो करें। क्रिटिकल सेफ़्टी इक्विप्मन्ट में Fire Sprinkler system, Fire Hydrant, Smoke Detector, Heat Detector आदि आते हैं।
मान लेते हैं की आपको एक रूम में Welding करना है, और वेल्डिंग से पैदा हुए स्मोक से स्मोक डिटेक्टर में अलार्म ऐक्टवैट हो जाएगा इसके लिए आपको इसे बंद या Bypass करना पड़ेगा, इसके लिए आपको इसके लिए पर्मिशन लेनी पड़ेगी और इसे बंद करने के बाद इसे वापस शाम में Activate भी करना पड़ेगा चाहे आपका काम खत्म हुआ हो या नहीं और अगले दिन आपको इसे फिर से ओवर्राइड करना पड़ेगा, किसी भी सेफ़्टी क्रिटिकल इक्विप्मन्ट को ऐसे ही बंद करके नहीं छोड़ा जा सकता।
Life Saving Rule No – 9
Follow Safe Driving Rules – इसका ये मतलब है की जब गाड़ी चल रही हो तो Drivers के साथ साथ सभी पैसेंजर को सीट बेल्ट जरूर लगाना जरूरी है। ड्राइवर को Journey Plan को फॉलो करना है। Speed Limit को फॉलो करना है, ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करना है और लंबी दूरी के ड्राइव पर समय समय पर रेस्ट लेना जरूरी है। और साथ साथ किसी ईमर्जन्सी होने पर इसको कैसे रीस्पान्स करना है और कैसे मदद बुलानी है इसे भी जानना जरूरी है।
ये भी पढ़ें – 12 Workplace Basic Safety Rules in Hindi
Conclusion
दोस्तों! ये Life Saving Rules at Workplace किसी भी Oil and Gas कंपनी में काफी महत्वपूर्ण है जिसे साइट पर फॉलो करके किसी को चोट लगने या दुर्घटना होने से बचा जा सकता है। दोस्तों जैसा की आपको पता है की इस वेबसाईट में मैं Safety से रिलेटेड आर्टिकल बनाता हूँ इसीलिए आप इस वेबसाईट को फॉलो जरूर कर लीजिएगा ताकि इस तरह का आर्टिकल आप तक पहुँचती रहे। Life Saving Rules at Workplace पर आधारित ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं।
AP bhaut achhe se samjhate hai sir