Job Safety Analysis जिसे शॉर्ट फार्म मे JSA भी कहते हैं, एक बहुत ही जाना माना वाक्य है जिसे हर प्रोफेशनल जरूर सुनता है । ये आर्टिकल मे मैं आपको Job Safety Analysis Kya Hai के बारे मे हिन्दी मे बताऊँगा और साथ साथ ये भी बताऊँगा के JSA Format me Kaise banate hain? आपको एक फॉर्मैट के जरिए JSA कैसे बनाते हैं उसमे क्या क्या भरा जाता है उसे समझाने की कोशिश करूंगा।
इस आर्टिकल मे हम ये भी समझेंगे के Job Safety Analysis की जरूरत हमे किस जॉब के लिए होती है और उसके लिए कौन से क्रेटेरिया होते हैं, आपको सारी चीजें स्टेप बाई स्टेप बताया जाएगा, आइए बहुत इम्पॉर्टन्ट टॉपिक को शुरू करते हैं।
Job Safety Analysis Kya Hai?
किसी काम को शुरू करने से पहले काम को स्टेप्स मे बाटा जाता है, उसके खतरे का आकलन किया जाता है, उसके बाद कंट्रोल मेझर देकर उसके जोखिम (Risk) को कम करना Job Safety Analysis कहलाता है।Why Job Safety Analysis (JSA) is important?
Occupational Health and Safety मेे Job Safety Analysis (JSA) करने का कारण ये है के काम से पैदा होने वाले खतरों को पहचान कर उससे होने वाले जोखिम को कम कर वर्कर्स को होने वाले किसी अनहोनी से सुरक्षा करता है। ये सेफ़्टी स्टैन्डर्ड, ट्रैनिंग की जरूरत, कम्यूनिकेशन मे सुधार और कई तरह के Hazardous Conditions को रोकने मे मदद करता है।Job Safety Analysis requirement?
काम होने वाली जगह पर Hazards का विश्लेषण करते समय Risk को अक्सर एक्सीडेंट या इंजूरी होने की संभावना की गंभीरता के रूप मे देखा जाता है Hazard की संभावना (Probability) और गंभीरता (Severity) जितनी ज्यादा होगी उस जॉब के लिए Job Safety Analysis की जरूरत उतनी ज्यादा होगी । JSA किस जॉब मे किया जाए उस के कुछ क्रेटेरिया होते हैं ।
ये भी पढ़ें- LEL और UEL में क्या Difference है, उदाहरण के साथ समझें।
Criteria for doing Job Safety Analysis
First Criteria-
Second Criteria-
Third Criteria-
Forth Criteria-
Job Safety Analysis की जरूरत को सही से आकलन के लिए रिस्क असेस्मन्ट मैट्रिकस एक आसान टूल है, रिस्क असेस्मन्ट मैट्रिकस मे एक्सीडेंट और इन्सिडेन्ट के Likelihood और Severity को एक नंबर स्केल के जरिए ऐनलाइज़ किया जाता है ।
How To Prepare JSA in a Format?
- JSA Date
- JSA Reference No
- Involved Department in JSA
- Supervisor Name of the Task
- Main Contractor Company
- Work Specific Location
- JSA Members Name
- JSA Approval Signature
How to fill Job Safety Analysis Form Step by Step
- Serial No :- सबसे पहले कॉलम मे पहले टास्क के हिसाब से आपको सीरीअल नंबर डाल देना है।
- Task Steps :- अगले कॉलम मे आपको टास्क स्टेप्स दिया हुआ है, आपको ये करना है के जॉब ऐक्टिविटी के हिसाब से आपको काम को स्टेप्स बाय स्टेप कर लेना है, आपको Work Method Statement इसमे काफी मदद करेगा वर्क मेथड स्टेटमेंट मे आपको काम के स्टेप्स के बारे मे आपको पता चल जाएगा उसी के हिसाब से आपको टास्क का स्टेप्स लिख देना है ।
- Potential Hazards :- अब तीसरे कॉलम मे आपको दिए गए स्टेप्स के हिसाब से उस काम से होने वाले खतरों (Hazards) को पहचान कर उसमे लिखना है, आपको सोच कर सारे JSA मेम्बर्स के साथ डिस्कस करके सारे खतरों (Hazards) को आइडेनफाइ करके उसमे मेन्शन करना है ।
- Action/Responsible Party :- अब सबसे आखिरी कॉलम मे आपको उस जिम्मेदार सेक्शन या डिपार्ट्मन्ट का नाम लिखना है जो लिखे और अप्रूव किए गए Control Measures को Implement करवाने की जिम्मेदारी रखता हो। आप चाहें तो किसी का डेज़िग्नैशन भी मेन्शन कर सकते हैं।
ऊपर फोटो मे जैसा आप देख रहे हैं, मैंने एक उदाहरण देकर बताया है के कैसे आपको फॉर्मैट को भरना चाहिए ये सिर्फ एक उदाहरण है आपको अपने जॉब स्टेप्स के हिसाब से Job Safety Analysis को बनाना चाहिए और उसको उस जॉब से जुड़े खतरों के हिसाब कंट्रोल लिखना चाहिए। आपको JSA मे कहीं और से कॉपी और पेस्ट करने से बचना चाहिए। ध्यान रहे के JSA एक लीगल डॉक्युमेंट है और इससे साइट पर लोगों की सेफ़्टी सुनिश्चित होती है। Job Safety Analysis Kya hai? इसके बारे में आपको अपने भाषा यानि हिन्दी में अच्छी जानकारी मिली होगी।
At the End
उम्मीद करता हूँ के आपको मेरा ये आर्टिकल Job Safety Analysis Kya Hai? और JSA Format me Kaise banate hain से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, और इतनी डिटेल्स मे ये इस तरह का पहला हिन्दी मे आर्टिकल है जिसमे JSA से जुड़ी इतनी सारी जानकारी है। आप चाहें तो मेरा इस टॉपिक पर यूट्यूब विडिओ भी मौजूद है आप उसे बेहतर समझ के लिए देख सकतें हैं।
Read, Also Related Topics:-
Post a Comment
If you have any questions and doubts, Please let me know.