Blinding और Deblinding Kya Hai | Blinding Precautions

Oil & Gas Industry या इसी प्रकार की दूसरी इंडस्ट्री में बहुत प्रकार के खतरे होते हैं, इन खतरों को रोकने और लोगों को नुकसान होने से बचाने के लिए बहुत प्रकार के उपाय किए जाते हैं। इन उपायों में से Blinding और Deblinding एक उपाय है जिसके बारे में मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूँ। मैं आपको बताऊँगा की Blind and Deblind क्या होता है? इसको कैसे किया जाता है? और इसके Safety Precautions Kya Hai?

ब्लाइन्डिंग एक Mechanical Isolation की प्रक्रिया है इसका का मतलब है एक Process Line में ठीक से कोई Obstruction डालकर Process के प्रवाह को रोकना। यह एक ऐसा प्रोसेस है जिससे पूरी प्रोसेस यूनिट को रोके बिना किसी एक पाइप लाइन पर प्रोसेस के अंदर के प्रवाह को रोक कर उसपर मैन्ट्नन्स आदि के काम को किया जा सकता है। इसका सीधा स मतलब है की अंदर के मटेरियल्स के फ़्लो को आगे बढ़ने से रोकना Blinding कहलाता है।

Blinding Deblinding Kya Hai

Deblinding के मतलब तो समझाने की जरूरत तो नहीं है, Blind करने के लिए जो Obstruction डाला जाता है जिसे Flange कहते हैं (इसके बारे में हम डीटेल से नीचे बताएंगे) को हटाने और पाइपलाइन को नॉर्मल करने की प्रक्रिया को Deblinding कहा जाता है।

 

Blinding and Deblinding Kya hai कैसे किया जाता है?

ब्लाइन्डिंग एक Positive Isolation की प्रक्रिया है जिसमें किसी प्रोसेस के पाइप के Flow को रोकने या ब्लॉक करने के लिए पाइप के बीच या अंत में एक प्लेट के आकार का एक मेटल लगाया जाता हैं जिसे Flange कहते हैं। Blinding Flange भी कई प्रकार के होते हैं जैसा की आप तस्वीर में देख रहें हैं, ब्लाइन्डिंग को करने के लिए अलग अलग Flanges होते हैं जैसे Tail Blind, Spectacle Blind, End Blind आदि।

Spectacle Blind पाइप के ऊपर ही लगे होते हैं उसे बस स्विंग करने की जरूरत होती है जिसे Spading कहते हैं, यानि की Flange को ऊपर से नीचे मूव करने की जरूरत होती है और ब्लाइन्डिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। उसी प्रकार से दोबारा मूव करने से डीब्लाइन्डिंग को किया जाता है। Blind एक मेटल का प्लेट होता है उसे पाइप के बीच में लगाकर Blind किया जाता है। इसका मतलब है की पाइप के बीच में अवरोधक डाल कर अंदर के फ़्लो यानि प्रवाह को आगे बढ़ने से रोका जाता है।


Related Hazards 

ब्लाइन्डिंग और डीब्लाइन्डिंग के दौरान बहुत प्रकार के खतरे मौजूद होते हैं कुछ खतरों को बताया गया है:-

  • ज्वलनशील, हानिकारक और जहरीले पदार्थ मौजूद हो सकते हैं।
  • उच्च (High) और निम्न (Low) तापमान (Temperature)
  • प्रतिक्रियाशीलता (Reactivity) हो सकती है।
  • इसकी प्रक्रिया से खतरनाक वातावरण बन सकता है जैसे की Asphyxiation or Drowning
  • धूल सहित विस्फोटक (Explosion) हो सकता है।





Safety Precautions for Blinding and Deblinding

Blind और Deblind करने में बहुत तरह के खतरे (Hazard) और जोखिम (Risk) हो सकते हैं, इसके लिए काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है, इसलिए इसको करने से पहले नीचे दिए गए Safety Precautions को जरूर करना चाहिए:-

Blinding Deblinding Safety Precautions


  • सबसे पहले चेक करें की Blind या Deblind करने के लिए Permit (PTW) सही है।
  • उस Checklist को देखें जिसमें बताया गया है कि विशेष लाइन जिसे ब्लाइंड होना है जो ठीक से Isolate, Drain और Depressurized है।
  • CTRA की जांच करें जो Critical Task Risk Assessment है।
  • और सबसे महत्वपूर्ण चीज है Blind List.

Note:-  ब्लाइन्डिंग हमेशा प्लांट ऑपरेटर या प्रोसेस इंजीनियर द्वारा दी गई सूची के ही अनुसार करें। उसके बाद निम्नलिखित कंट्रोल के उपाय करें। alert-warning

  • हमेशा उस विशेष क्षेत्र में Barricade करें जहाँ आप Maintenance Activity या Spading और Despading की प्रक्रिया करने जा रहे हैं।
  • स्पेडिंग और डिस्पैडिंग (Blind और Deblind) प्रक्रिया के दौरान कुछ खतरा होने पर Emergency के लिए हमेशा पानी का Hose और आग बुझाने का यंत्र (Fire Extinguisher) रखें।
  • इस प्रक्रिया के दौरान लीक होने वाले तरल पदार्थ के संग्रह के लिए Dip Tray रखें।
  • अपने Tools की ठीक से जांच करें और हमेशा पीतल (Brass) के हथौड़े का प्रयोग करें।
  • यदि आवश्यक हो तो Breathing Apparatus का प्रयोग करें।

Note:- H2S जैसी खतरनाक गैसों से सुरक्षा के लिए Breathing Apparatus का इस्तेमाल किया जाता है। alert-error

  • ब्लाइन्डिंग और डीब्लाइन्डिंग प्रक्रिया के लिए हमेशा निकला हुआ किनारा के निचले हिस्से को ढीला करें। ताकि अगर उस लाइन में कोई तरल पदार्थ मौजूद हो जो ठीक से निकल जाए या Depressurized हो जाए।
  • Gasket के क्षेत्र को ठीक से साफ करें। ताकि गैसकेट उचित तरीके से फिक्स हो जाए।
  • Tail Blind, Spectacle Blind, End Blind या Temporary Blind को निर्देशों के अनुसार डालें।
  • Gaslet डालें और गैसकेट की उचित रेटिंग का प्रयोग करें।
  • सभी Bolts अच्छे से टाइट करें।
  • जगह की सही से साफ सफाई (Housekeeping) रखें।

Note:- हमेशा Flange के विपरीत बोल्ट टाइट करें और डीब्लाइन्डिंग की प्रक्रिया के लिए समान निर्देशों का पालन करें। alert-success


Coclusion 

दोस्तों! उम्मीद करता हूँ की आपको Blinding और Deblinding से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख में मिल गई होगी, आपको मैंने हिन्दी में इसको शायद अच्छे से समझा दिया है। इसके Hazards और Safety Precautions के बारे में भी अच्छे से जानकारी आपको समझ आ गई होगी। अगर आपका कोई कमेन्ट है तो मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

Post a Comment

If you have any questions and doubts, Please let me know.

Previous Post Next Post